खेत में अकेले काम करती गीता को देखकर कोई भी उसके फौलादी इरादों को भांप सकता है। उसने 16 साल की उम्र में अपने बाल विवाह को रोका, इंटर तक पढ़ाई भी की। घर के हालात ऐसे कठिन होते गये कि आगे की पढ़ाई वह जारी न रख सकी। लेकिन बाल विवाह के नुकसानों को उसने अपने घर वालों को इस मजबूती से कहा कि उसके बाल विवाह की जिद फिर नहीं की गयी।
- Home
- Videos
- Empowerment
- स्मार्ट बेटियां: बाल विवाह के खिलाफ सशक्तीकरण
- स्मार्ट बेटियां | फौलादी इरादों से बाल विवाह रोक घर का सहारा बनी गीता