उत्तराखंड में वर्ष 2013 की प्राकृतिक आपदा के समय अमर उजाला फाउंडेशन ने न सिर्फ सबसे पहले सहायता पहुंचाई, बल्कि स्थानीय लोगों और सामाजिक संस्थाओं की मदद से आपदा प्रभावित उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग और चमोली के 23 गांवों में 185 भूकंप रोधी आश्रय (अस्थायी आवास) भी मुहैया कराये। अमर उजाला फाउंडेशन की इस पहल का श्रेय उन छह हजार से भी ज्यादा दानदाताओं को जाता है, जिन्होंने पिछले वर्ष की प्राकृतिक आपदा के बाद फाउंडेशन की अपील पर करीब 2.13 करोड़ रुपये दान के रूप में दिए। इसी के साथ अमर उजाला फाउंडेशन ने आपदा प्रभावित इन इलाकों में डी.आर.डी.ओ. के तकनीकी और हेस्को के सांगठनिक सहयोग से चार स्टील पुल का भी निर्माण किया है। 1. उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग और चमोली के 23 गांवों में 2. तीन चरणों में 185 भूकंप रोधी आश्रय (अस्थायी आवास) का निर्माण 3. हर घर की लागत 90 हजार रुपये 4. छः हजार से भी अधिक दानदाताओं ने दिया 2.13 करोड़ रुपये दान 5. मकान मालिक बनने वाले परिवार को 20-30 हजार रुपये की आय 6. डी.आर.डी.ओ. की तकनीकी मदद से चार स्टील पुल का निर्माण 7. सहयोगी संस्थाएं- हेस्को, डी.आर.डी.ओ.