00 हर घर अमृता | गिलोय हर घर का सदाबहार दोस्त | आयुष मंत्रालय- NMPB | AUF

भागदौड़ भरी जिंदगी, बदले हुए रहन-सहन और प्रदूषण से शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है। अमृता यानी गिलोय इसके लिए कारगर औषधि है। लोगों को गिलोय के औषधीय गुणों से न केवल रूबरू कराने बल्कि गिलोय को हर घर तक पहुंचाने के लिए ‘राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड और अमर उजाला फाउंडेशन’ की ओर से साझा प्रयास किया गया। ‘हर घर अमृता’ अभियान के तहत लखनऊ, नैनीताल, कानपुर, चंडीगढ़, वाराणसी, जम्मू और गाजियाबाद के 50 से अधिक विद्यालयों में गिलोय के पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।

Share:

Related Articles:

0