अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित कोरोना जागरूकता अभियान लाइव कार्यक्रम के तहत सोमवार, 19 अप्रैल, 2021 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ़ इंटरनल मेडिसिन के डॉ. अमनदीप सिंह और उजाला सिग्नस के इंटेंसिव केयर कंसलटेंट डॉ. प्रियरंजन ने बताया कि कैसे पता करें आपको अभी तक कोरोना हुआ है या नहीं? इस दौरान विशेषज्ञों ने कोरोना के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ राहत एवं बचाव के तरीके के बारे में भी बताया।