00 अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति- 2019 के विजेताओं को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया सम्मानित।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार, 7 फरवरी, 2020 को संसद भवन परिसर में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से दी जाने वाली अतुल माहेश्वरी छात्रवृति 2019  के विजेताओं को सम्मानित किया। इस छात्रवृति के लिए 36 सामान्य और दो विशेष छात्रों का चयन किया गया है। 

लोकसभा स्पीकर ने बच्चों से मुलाकात में कहा कि अमर उजाला परिवार को बधाई देता हूं जिसने बच्चों को देश के लोकतंत्र केसबसे बड़े मंदिर(संसद भवन) को दिखाने का सौभाग्य दिया। उन्होंने बच्चों को बताया कि भारतीय संसद का इतिहास काफी लंबा है यह आजादी से पहले का भी है और आजादी के बाद का भी। इसलिए बच्चों को इस इतिहास से जरुरत परिचित कराना चाहिए। उन्होंने बच्चों को संसद की कार्यवाही देखने के लिए कहा जिससे कि लोकतंत्र केप्रति उनका विश्वास बढ़े।

अतुल माहेश्वरी छात्रवृति 2019 पाने वालों बच्चों को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, जम्मू-कश्मीर, व उत्तर प्रदेश से चयनित किया गया है। इस छात्रवृति केतहत नौवीं से दसवीं केबच्चों को 30 हजार रुपये की राशि व 11वीं से बारहवीं तक केबच्चों को 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। 

#AtulMaheshwariScholarship #LokSabhaSpeakerOmBirla #AMC #CSR

Share:

Related Articles:

0