अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर बृहस्पतिवार, 22 अप्रैल, 2021 को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित लाइव कार्यक्रम में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. मनीष चौहान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में कार्यरत डॉ. आयशी पाल और आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विनय अग्रवाल ने बताया कि इम्यूनिटी कमजोर है तो क्या करें? इस दौरान विशेषज्ञों ने कोरोना से संबंधित लोगों के सवालों का भी जवाब दिया।