अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित कोरोना जागरूकता अभियान के तहत बृहस्पतिवार, 29 अप्रैल, 2021 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ हेमेटोलॉजी के डॉ. जयस्तु सेनापति ने बताया कि घर पर भी मास्क पहनना क्यों जरूरी है। डॉ. जयस्तु कहते हैं कि जब कोई वायरल संक्रमण विकराल रूप ले लेता है तो बहुत सारे लोगों में इसके लक्षण देखने को मिल सकते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो संक्रमित तो होते हैं लेकिन उनमें लक्षण नजर नहीं आते हैं उन्हें एसिम्टोमैटिक कहा जाता है। आपके घर में भी ऐसे लोग हो सकते हैं जो बाहर जाकर काम करते हैं, संभव है कि जब वो घर वापस आ रहे हों तो उनके साथ यह वायरस भी घर पर आ जाए। ऐसे में लोगों के लिए घर में मास्क पहनना जरूरी हो जाता है। इस दौरान डॉ. सेनापति ने लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।