00 किस ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना से ज्यादा खतरा?

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 12 मई, 2021 को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित लाइव कार्यक्रम में अपोलो अस्पताल में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. मनीष और पटना में आईजीआईएमएस अस्पताल के डॉ. अमीष कुमार ने बताया कि किस ब्लड ग्रुप वाले को कोरोना से ज्यादा खतरा है।

कोरोना वायरस को दुनिया में आए लगभग डेढ़ साल हो चुके हैं और तभी से दुनियाभर के वैज्ञानिक इसपर शोध कर रहे हैं, जिसमें नई-नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं। हाल ही में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यानी सीएसआईआर ने कोरोना वायरस और ब्लड ग्रुप के बीच के संबंधों को लेकर एक सर्वे किया और उसके नतीजे प्रकाशित किए। इस सर्वे के मुताबिक, एबी और बी ब्लड ग्रुप वाले लोग अन्य ब्लड ग्रुप की तुलना में कोरोना संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं, यानी ऐसे लोगों को कोरोना वायरस ज्यादा प्रभावित कर रहा है। 
 

Share:

Related Articles:

0