कोरोना काल में स्वस्थ रहना सबसे बड़ी चुनौती है। संक्रमण को लेकर लोगों के मन में अनेक सवाल हैं और गलतफहमियां भी। लोगों के सवालों के जवाब जानने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा लाइव कार्यक्रम किया जा रहा है। कोरोना से लड़ाई में भले ही टीकाकरण को प्रमुख हथियार माना जा रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में फैली अफवाहों और भ्रांतियों के कारण अभियान कमजोर पड़ रहा है। रविवार, 23 मई, 2021 को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित लाइव कार्यक्रम में नोएडा स्थित फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डी. के. गुप्ता ने विस्तार से जानकारी दी कि कोरोना टीका से पहले और बाद में किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है।