00 क्या शुगर बढ़ा रहा है कोरोना वायरस?

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार, 21 मई, 2021 को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित लाइव कार्यक्रम में प्रयागराज में नारायण स्वरूप अस्पताल के डॉ. राजीव सिंह ने ‘क्या शुगर बढ़ा रहा है कोरोना वायरस’ विषय पर जानकारी दी। डॉ. राजीव ने बताया कि डायबिटीज से ग्रसित कोरोना के जो मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं उनमें शुगर के लेवल में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

डायबिटीज के कई रोगी, जिनका सामान्य शुगर लेवल 150-160 रहता था, उनमें भी संक्रमित होने के बाद शुगर का स्तर 400-500 तक देखने को मिला है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में हमें रोगियों को कोरोना के इलाज के साथ इंसुलिन देने की भी जरूरत पड़ रही है। कई ऐसे मरीज भी देखने को मिले हैं जिनको पहले से डायबिटीज की शिकायत नहीं थी लेकिन संक्रमण के चलते उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ पाया गया। इस दौरान डॉ. राजीव सिंह ने लोगों के सवालों का भी जवाब दिया।

Share:

Related Articles:

0