कोरोना संक्रमण की दूसरी रफ्तार पर अब काफी हद तक काबू पा लिया गया है। संक्रमितों के घटते आंकड़े इस बात के सूचक हैं। हालांकि कोरोना से ठीक हो रहे लोगों में कई दिनों तक गंभीर थकान और कमजोरी की शिकायतें मिल रही हैं। इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह से डर भी है। इस लेख में हम जानेंगे कि कोरोना से ठीक होने के बाद किन उपायों के माध्यम से थकान कमजोरी और गंभीर दर्द जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है?
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार, 27 मई, 2021 को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित लाइव कार्यक्रम में दिल्ली एम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही ने बताया कि कोरोना के कारण आई कमजोरी कैसे दूर करें। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोविड से जल्द रिकवरी करने के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी दिया।