अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित कोरोना जागरूकता अभियान लाइव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार, 30 अप्रैल, 2021 को एमडी (होम्योपैथी) डॉ. गुनीत सिंह गाबा ने बताया कि कोरोना के इलाज में होम्योपैथी कितनी कारगर है? डॉ. गुनीत ने लोगों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि हमेशा मुश्किल समय में होम्योपैथी ने लोगों की मदद की है। कोरोना के मामले में भी यह उपचार पद्धति प्रभावी परिणाम दे सकती है। कोविड होने से पहले, कोविड के दौरान और कोविड होने के बाद भी होम्योपैथी आपको बेहतर परिणाम दे सकती है। बहुत सारे गंभीर रोगियों को होम्योपैथिक उपचार से लाभ भी मिला है। हालांकि इस समय सोशल मीडिया में कई सारी होम्योपैथिक दवाओं के बारे में चर्चा हो रही है, उनपर भरोसा न करें। किसी भी दवा को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।