अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 4 मई, 2021 को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित लाइव कार्यक्रम में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में कार्यरत डॉ. आयशी पाल ने विस्तार से बताया कि कोरोना का नया म्यूटेंट कितना खतरनाक है। डॉ. आयशी पाल ने बताया कि सिर्फ कोरोना ही नहीं, हर वायरस म्यूटेशन करता है। देश में हाल के दिनों में सबसे ज्यादा यूके स्ट्रेन के वायरस से होने वाले संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं। कोरोना के म्यूटेंट वायरस को इसलिए ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि इसमें लोगों को सांस लेने की दिक्कत महसूस हो रही है, जबकि पिछले साल वाले वायरस में लोगों को सिर्फ बुखार और खांसी जैसी दिक्कतें ही हो रही थीं। इस दौरान डॉ. आयशी ने लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।