00 कोरोना महामारी से जंग जीतने के आसान उपाय

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 31 मई, 2021 को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित लाइव कार्यक्रम में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ सुरभि गुप्ता और आगरा स्थित जिला महिला अस्पताल में मेडिकल काउंसलर डॉ रूबी बघेल ने ‘सेहत है संग तो जीतेंगे हर जंग’ विषय पर विस्तार से चर्चा की। कोरोना महामारी से जंग जीतने के आसान उपायों के बारे में जानकारी देते हुए विशेषज्ञों ने लोगों के सवालों का भी विस्तार से जवाब दिया।

डॉ रूबी बघेल ने बताया कि कोरोना के समय में लोगों में बीमारी से ज्यादा उसका भय देखने को मिल रहा है। कोरोना के सभी रोगियों को मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा। घर में परिवार के साथ बातचीत करते रहने से नकारात्मकता दूर होती है।

डॉ सुरभि गुप्ता बताया कि प्री कोरोना, कोरोनाकाल और कोरोना के बाद, इन तीनों स्थितियों में सभी लोगों के लिए बचाव के उपायों (जैसे मास्क पहनना, हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग) का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसके अलावा तीनों ही फेज में सभी लोगों को अपने खान-पान को लेकर विशेष सावधानी बरतने की भी जरूरत है।  
 

Share:

Related Articles:

0