अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से कोरोना जागरूकता अभियान के तहत शनिवार, 24 अप्रैल, 2021 को आयोजित लाइव कार्यक्रम में एम्स के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के एमडी डॉ. आर्यभट्ट साधु, उजाला सिग्नस के डॉ. निर्दोष छाबड़ा (एमबीबीएस मेडिसिन) और प्रयागराज के जहांगीर हॉस्पिटल के डॉ. अलताफ अहमद ने कोरोना से संबंधित लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि ‘सामान्य जुकाम और कोरोना की पहचान कैसे करें?’ इसके अलावा वायरस की चपेट में आने पर आप क्या करें, क्या न करें। कौन-कौन सी चीजें आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं और कौन सी फायदेमंद हैं।