00 बदलें सोच, आपकी मदद के लिए है पुलिस: आईजी- आरके चतुर्वेदी
पुलिस की पाठशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते आईजी- आरके चतुर्वेदी

‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की ओर से बुधवार, 27अप्रैल, 2016 को इलाहाबाद के टैगोर पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘पुलिस की पाठशाला’ के दौरान पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) इलाहाबाद जोन आरके चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को प्रदेश में पुलिस विभाग के ढांचे और कार्य पद्धति के बारे में जानकारी दी। कहा, पुलिस की आंख, कान, नाक बनें, तभी समाज में शांति व्यवस्था कायम होगी। आमतौर पर देखा जाता है कि घरों में छोटे बच्चों के गलती करने, खाना नहीं खाने, बात नहीं मानने पर लोग पुलिस का डर दिलाते हैं। इससे बचपन से ही बच्चों में पुलिस के प्रति डर घर कर जाता है। हमें चाहिए कि पुलिस की छवि मददगार के रूप में प्रस्तुत की जाए। पुलिस आपकी मदद के लिए है, कोई समस्या हो तो पुलिस से मदद मांगें। पुलिस के बारे में बनी नकारात्मक धारणा को खत्म कर बदलाव की दिशा में आगे बढ़ें।

यातायात नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि ट्रैफिक चौराहों पर लालबत्ती होने के बाद भी जैसे ही हम देखते हैं कि पुलिस नहीं है, चौराहा पार करने लगते हैं, यह गलत है। पुलिस की मदद करेंगे तो सड़क पर चलना आसान होगा। इस दौरान प्रधानाचार्या कावेरी अधिकारी ने स्कूल छूटने और खुलने के समय ट्रैफिक जाम होने की समस्या बताई। जिसके जवाब में आईजी ने स्कूल के समय ट्रैफिक सिपाही की व्यवस्था करने की बात कही। बाद में प्रधानाचार्या ने स्मृति चिह्न देकर आईजी जोन आरके चतुर्वेदी को सम्मानित किया।

डायल- 100 और वूमेन पॉवर लाइन- 1090 कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में कहा कि इन हेल्पलाइन नंबरों के लिए प्रदेश भर में एक पूरा नेटवर्क तैयार हो रहा है। इसके जरिए प्रदेश की राजधानी में बैठकर इलाहाबाद के किसी मोहल्ले में होने वाली घटना की शिकायत किए जाने पर मॉनीटरिंग हो सकेगी। यह व्यवस्था जल्द से जल्द लागू हो जाएगी। इसी तरह महिलाओं, छात्राओं के लिए शुरू की गई 1090 सेवा का भी असर दिख रहा है। इसके तहत अब तक पांच लाख से अधिक शिकायतें आई हैं, जिसमें से 96 फीसदी शिकायतों का निपटारा हो चुका है। खास यह कि इस नंबर पर महिला सिपाही ही काल रीसिव करेगी और आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रहेगी। उन्होंने प्रधानाचार्या से छात्राओं के लिए 1090 पर कार्यशाला कराने की सलाह दी। पूरे प्रदेश में साइबर से जुड़े अपराधों के लिए लखनऊ एवं आगरा में एक-एक थाने स्थापित हो चुके हैं। यह व्यवस्था जल्द ही प्रदेश के हर जिले में शुरू की जाएगी।

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।