अलीगढ़। अमर उजाला फाउंडेशन और समृद्ध जीवन फाउंडेशन के बैनर तले 08 दिसंबर को लगने वाले रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर में सहयोग देने के लिए शहर के प्राइवेट डॉक्टर्स चेकअप के लिए अपनी सेवाएं देने को आगे आए हैं। इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने भी बढ़चढ़ कर सहयोग देने को हाथ आगे बढ़ाए हैं। मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले रक्तदान शिविर में बड़े पैमाने पर रक्तदान होगा। रक्तदान करने वालों का अमर उजाला व समृद्ध जीवन फाउंडेशन की ओर से बाद में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
रक्तदान के साथ ही लगने वाले विशाल स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञों के स्तर से मरीजों का चेकअप किया जाएगा। हेल्थ कैंप में चेकअप कराने पहुंचने वाले मरीजों को ऐसे डॉक्टरों की सेवाएं नि:शुल्क मिलेंगी, जिनका परामर्श शुल्क ही 100 से 300 रुपये तक है। इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ईसीजी व पैथॉलाजी टेस्ट, नेत्रों की जांच भी मरीजों के लिए मुफ्त उपलब्ध होगी। हेल्थ कैंप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास मेहरोत्रा, डेंटल सर्जन डॉ. अमित अग्रवाल, न्यूरो सर्जन डॉ. संजीव शर्मा, ईएनटी सर्जन डॉ. नरेश शर्मा, डायटीशिन व डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. जरीन काजमी, ज्वाइंट स्पेशलिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, चेस्ट फिजीशियन सहित अन्य की सुविधा मिलेंगी। कैंप में परिवार नियोजन, मलेरिया व डेंगू, कुष्ठ रोग, कन्या भ्रूण हत्या, जननी सुरक्षा योजना, पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, एड्स व एचआईवी जांच, किशोर व किशोरी क्लीनिक, डायटीशियन की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। हेल्थ कैंप में पहुंचने वाले मरीजों को जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की तरफ से बाजार की महंगी दवाएं मुफ्त मिलेंगी। इस सामाजिक सेवा में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, गंगा टेंट हाउस देहलीगेट तथा मेजबान रेस्टोरेंट सेंटर प्वाइंट भी आगे आए हैं। स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ईसीजी व पैथॉलाजी टेस्ट, नेत्रों की जांच मुफ्त होगी।
कौन-कौन कर सकता है रक्तदान:
• कोई भी स्वस्थ स्त्री या पुरुष तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है
• रक्तदाता की उम्र 18 से 60 साल के बीच हो
• शरीर का वजन न्यूनतम 45 किलो होना चाहिए
• हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम परसेंट होना चाहिए
रक्तदान से पहले यह करें:
• रक्तदाता को खाली पेट नहीं होना चाहिए, उन्हें पर्याप्त पेय पदार्थ और स्वल्पाहार लेना चाहिए
• रक्तदान से आधा घंटा पहले किसी नशीली वस्तु (तंबाकू या सिगरेट) का सेवन नहीं करना चाहिए
•रक्तदाता को रक्तदान से पहले नींद या पर्याप्त आराम लेना चाहिए