00 कानपुर, आई.आई.टी. में दो दिनों 538 युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
कानपुर, आई.आई.टी. में दो दिनों 538 युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

अमर उजाला फाउंडेशन और आईआईटी ब्लड कनेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 31 जुलाई, 2016 को कानपुर, आई.आई.टी. में आयोजित रक्तदान शिविर में 355 विद्यार्थियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया। कानपुर, आई.आई.टी. में एक दिन में इतना ज्यादा ब्लड डोनेशन इससे पहले कभी नहीं हुआ था। पिछले साल एक दिन में 267 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया थाl शनिवार, 30 जुलाई को भी 183 स्टूडेंट ने ब्लड डोनेट किया।

दो दिनों में 538 यूनिट ब्लड डोनेट कर आईआईटी ने दो रिकॉर्ड बनाए। ब्लड कनेक्ट की चारु बंसल और शुभम प्रकाश के नेतृत्व में दो दिनों तक चले ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर स्टूडेंटों का उत्साह देखते ही बनता था। पहले दिन पांच और दूसरे दिन छह हास्टलों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। सुबह से ही स्टूडेंट कैंप में पहुंच गए थे। चारु बंसल और शुभम प्रकाश ने कहा कि सभी स्टूडेंट काफी उत्साहित थे। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl 

Share:

Related Articles:

0