00 मेरठ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला।
मेरठ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला को संबोधित करते एसपी एमएम बेग।

मेरठ। पुलिस केवल लोगों की सुरक्षा करने वाला तंत्र नहीं है, बल्कि वह सुरक्षा घेरा है जो समाज के हर वर्ग को सुरक्षित होने का एहसास दिलाता है। त्योहारों पर पूरा देश खुशियां मना रहा होता है, तब पुलिस परिवार से दूर लोगों की सुरक्षा करती है। इन सबके बीच अगर युवा साथ दें तो पुलिस अपना काम और मजबूती से कर सकती है। यह बात शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, बागपत रोड में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पुलिस की पाठशाला में मुख्य अतिथि एसपी देहात कैप्टन एमएम बेग ने युवाओं से कही। इस दौरान उन्होंने छात्रों से अपने विदेश दौरों के रोचक अनुभव साझा किए। साथ ही पुलिस की नौकरी की चुनौतियों और दुश्वारियों के बारे में बताया। स्कूल प्रिंसिपल सविता चड्ढा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

एसपी देहात ने कहा कि युवा मन नकारात्मक चीजों के प्रति तेजी से आकर्षित होता है। वर्तमान समय में होने वाले अपराधों में अधिकांश युवा संलिप्त होते हैं। कम समय में बहुत कुछ पाना, धन, नाम और शोहरत पाने की अति महत्वाकांक्षा में युवा गलत रास्ता अपना लेता है। इससे बचना होगा। स्कूल की प्रिंसिपल सविता चड्ढा ने कहा कि छात्रों को पुलिस की गतिविधियों से अवगत कराने के लिए अमर उजाला फाउंडेशन की पुलिस की पाठशाला की पहल बहुत सराहनीय है। युवाओं को हर क्षेत्र में गाइडेंस की जरूरत है।
 
पाठशाला में भावी पीढ़ी को संबोधित करते हुए एसपी देहात कैप्टन एमएम बेग ने युवाओं को उनकी ड्यूटी समझने का संदेश दिया। यदि हम विदेशों के सिस्टम और वहां के अनुशासन की तारीफ करते हैं तो उसका कारण भी जानें। विदेशों की तरह हमारे देश के युवा और नागरिक अगर नियमों का पालन करना सीख जाएं, अपनी जिम्मेदारियां समझने लगें, सड़कों को अपनी संपत्ति समझकर उनका ख्याल रखें तो हमारे देश में भी सिस्टम सुधर जाए। बशर्ते युवा नियमों का पालन करना सीखें।
 
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।