00 कानून का रखें ज्ञान, जीने की राह होगी आसान
अलीगढ़ के रेडिएंट स्टार स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला में मंचासीन अतिथिगण।

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार, 26 फरवरी, 2016 को अलीगढ़ के रेडिएंट स्टार स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl कानून का सम्मान, कानून से जीवन आसान ध्येय के साथ हुए इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय चौधरी, प्रशिक्षु आईपीएस एएसपी अनूप सिंह और एसओ लोधा धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहेl विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय चौधरी ने कहा कि कानून का पालन करना जरूरी है।

सिस्टम में कानून और पुलिस प्रशासन दोनों की भूमिका है। उन्होंने बताया कि 15 साल तक के किशोर को गवाही के लिए पुलिस नहीं बुलाएगी। यही नहीं एसिड अटैक के पीड़ित का किसी भी निजी अस्पताल में तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू हो करने का नियम है। अतिथि एएसपी अनूप सिंह ने कहा कि छात्र अभी से समाज की समस्याओं को पहचानें। अपराध नियंत्रण से संबंधित कई व्यवस्थाओं की उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।

लोधा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस सेवा और सुरक्षा के लिए है। इसलिए पुलिस से डरने की जरुरत नहीं है। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू राठी ने दीप प्रज्जवलन से की। स्कूल के डायरेक्टर महक सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इसी तरह के आयोजन होते रहे तो लोगों की समस्याओं के समाधान होंगे। अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इस मौके पर गौरव हरकुट सहित स्कूल के टीचर्स, स्टाफ आदि मौजूद थे। पुलिस की पाठशाला के दौरान विद्यार्थियों ने रोड सैफ्टी की फिल्म भी देखी। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों से सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछे।

 
सवाल- न्याय पाने से पहले ही काफी लोग मर जाते हैं। इतनी देरी क्यों होती है। -प्रथम अरोरा, छात्र
जवाब- जिले में सवा लाख मुकदमे हैं, जबकि केवल 40 जज हैं। लोक अदालतें लगाकर केस फाइनल करा रही हैं। -संजय चौैधरी, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण
 
सवाल- अक्सर रोड एक्सीडेंट की सूचना देने पर पुलिस उसी व्यक्ति को ही पूछताछ के लिए पकड़ लेती है। ऐसा क्यों। -प्रथम सिंघल
जवाब- इस तरह की सूचना देने पर पुलिस अरेस्ट नहीं करती। किसी से थोड़ी देर के लिए पूछताछ करना उसे अरेस्ट करना नहीं होता। -अनूप सिंह, एएसपी
 
सवाल- एसिड अटैक की घटनाएं आखिर क्यों नहीं रुक रही। -तान्या शर्मा, छात्रा
जवाब- नियम बदले गए हैं। मार्केट में तेजाब की बिक्री रोकने के लिए सख्ती की गई है। हेल्पलाइन 1090 पर सूचना देकर मदद ली जा सकती है। -अनूप सिंह, एएसपी
 
Share:

Related Articles:

0