00 कानपुर, बड़ी कर्बला में 40 यूनिट रक्तदान
कानपुर, बड़ी कर्बला में 40 यूनिट रक्तदान।
कानपुर। आल इंडिया शिया युवा यूनिट एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को बड़ी कर्बला, गंगा बैराज नवाबगंज में आयोजित शिविर में 40 महादानियों ने रक्तदान किया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया। जुलूस ताबूत और अलम के मौके पर शिविर का आयोजन किया गया था। आईएमए कानपुर और ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ ने शिविर में सहयोग किया। ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ ने रक्तदान करने वालों को डोनर प्रिविलेज कार्ड और प्रशस्ति पत्र दिया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक और कॉर्डियोलॉजी ब्लड बैंक की टीमों ने रक्तदान कराया।
 
मुख्य अतिथि आईजी जोन आशुतोष पांडेय ने कहा कि रक्तदान के लिए अब युवा भारी संख्या में आगे आ रहे हैं। यह अच्छा संकेत है। विशिष्ट अतिथि आईएमए की सचिव डॉ. अर्चना भदौरिया और संयुक्त सचिव डॉ. सी निहलानी ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। यह शरीर के लिए भी लाभकारी है। मौलाना अलमदार हुसैन ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। सोसाइटी के सचिव नायाब आलम और मीडिया प्रभारी शारिब अब्बास ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन के नाम पर रक्तदान किया गया। कैंप में लखनऊ के मौलाना सैयद शरर नकवी, अंबेडकर नगर के मौलाना शारिब अब्बास, जावेद अली, अशद अली, हाजी अशद, अली, नायाब आलम, मौलाना मो. जीशान, मौलाना अजहर अब्बास, मौलाना नसीम अब्बास, मौलाना आरिफ हुसैन, मौलाना सिराज हुसैन, मौलाना हामिद हुसैन, मौलाना मो. हुसैन, मौलाना नवाजिश रजा, मौलाना कमर अब्बास नजफी, इंतेखाब आलम काजमी, जाने आलम, काशिफ नकवी, मुशर्रफ हुसैन, आफताब हुसैन, सैयद मो. अब्बास, मो. रजा, तालिब जाफरी, शबरोज कानपुरी, अब्बास हैदर आदि मौजूद रहे।
Share:

Related Articles:

0