00 आपकी मदद से ‘ जहां ’ देख पाएंगी दीपमाला
आपकी मदद से ‘ जहां ’ देख पाएंगी दीपमाला
अमर उजाला फाउंडेशन की मदद से जल्द ही दोबारा दुनिया देख पाएंगी तेजाब हमले में बुरी तह से जल चुकीं और अपनी दोनों आंखें खोने वाली गोंडा की दीपमाला। अब तक उनकी आंखों और चेहरे की कई सर्जरी हो चुकी हैं। अगले महीने दीपमाला का चेन्नई के शंकर नेत्रालय में इस कड़ी का अंतिम और संवेदनशील सर्जरी होनी है। 
 
डॉक्टरों की मानें तो इसके बाद उनके देख पाने की पूरी संभावना है। गौरतलब हो कि गोंडा निवासी दीपमाला पर फरवरी, 2014 में उनके ही पति ने तेजाब से हमला किया, जो पुलिस में हवलदार था। उसके बाद से उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। लेकिन इलाज से ज्यादा लाभ नहीं मिलने पर पिछले करीब एक साल से ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ ने दीपमाला को चेन्नई स्थित शंकर नेत्रालय भेजकर उनका इलाज करा रहा है।
 
इसी तरह से उत्तराखंड की कविता बिष्ट और भोपाल के आतिफ बिलाल को भी शीघ्र फाउंडेशन की ओर से आंखों के ऑपरेशन के लिए चेन्नई भेजा जाएगा। उनके ऑपरेशन पर भी लाखों खर्च होंगे। फरवरी में होगा शंकर नेत्रालय में ऑपरेशनl आप भी इन तेज़ाब हमले से पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाएं हाथl यदि आप भी मदद करना चाहें, तो
 
Amar Ujala Foundation Acid Victim Empowerment Fund के नाम से चेक दे सकते हैं। चेक के साथ अपना नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर और पैन नंबर की जानकारी अवश्य भेजें। हमारा पता है: Amar Ujala Foundation, C-21/22, Sector-59, Noida - 201301 
 
#सहयोग राशि पर 80 जी के तहत दानदाता को टैक्स में छूट मिलेगी। संपर्क फोन:- 0120 - 4694138/ 4694250
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।