00 बांदल घाटी के गांवों में निर्मित शुद्ध ग्राम्य उत्पादों की प्रदर्शनी
बांदल घाटी के गांवों में निर्मित शुद्ध ग्राम्य उत्पादों की प्रदर्शनी

अमर उजाला फाउंडेशन, हेस्को के सहयोग से बांदल घाटी (देहरादून ) के ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के पश्चात अब लोगों को शुद्ध ग्राम्य उत्पाद मुहैया कराने के उद्देश्य से 18 जुलाई, 2015 से प्रत्येक शनिवार को देहरादून के पटेल नगर स्थित अमर उजाला कार्यालय में प्रातः दस से शाम पांच बजे तक प्रदर्शनी लगाएगा।

फाउंडेशन की अनूठी पहल पर बांदल घाटी के ग्रामीण जनों द्वारा तैयार किए गये शुद्ध उत्पाद उचित दामों पर खरीदे जा सकेंगे, जिससे घाटी के सीतापुर, सरखेत, घंतूसेरा और शिल्लासेरा के गांव के लोगों द्वारा तैयार किए गये जूस, स्क्वैश, जैली व अचार आदि उत्पादों को प्रदर्शनी के माध्यम से शहर के लोगों तक पहुंचाया जा सकेl

 

Share:

Related Articles:

0