गले में खराबी की वजह से साफ बोलने से मोहताज बरेली निवासी सितारा को अमर उजाला फाउंडेशन ने मुफ्त सर्जरी की सौगात दी है। सुभारती अस्पताल, देहरादून ने सितारा की मुफ्त फोनो सर्जरी की जिसके बाद उनकी आवाज लौट आई। सुभारती अस्पताल के मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस ने बताया कि 19 फरवरी, 2016 को बरेली के बिसलपुर निवासी शरीफ की 45 वर्षीय पत्नी सितारा सुभारती अस्पताल पहुंची।
यहां उन्होंने नाक, कान व गला विभाग के एचओडी डॉ. नवीन शुक्ला को बीमारी बताई। कई जगहों पर चेकअप और इलाज कराने के बावजूद सितारा बोल नहीं पाती थीं। डॉ. नवीन ने चेकअप किया तो ऑपरेशन की बात कही। उन्होंने सितारा की फोनो सर्जरी (लेरिजियल फ्रेम वर्क सर्जरी) मुफ्त में की। उनके साथ डॉ. देवाशीष, डॉ. वाही की टीम भी शामिल हुई। ऑपरेशन के दो घंटे बाद ही सितारा की आवाज में सुधार आ गया। ऑपरेशन के बाद सुभारती मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव और ब्रिगेडियन डॉ. एस महाजन ने टीम को बधाई दी। बता दें कि अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है। ऑपरेशन के बाद सितारा को देखते सुभारती अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ। सितारा का ऑपरेशन अमर उजाला फाउंडेशन ने कराया है।