00 कानपुर के झूलेलाल मंदिर में 31 लोगों ने किया महादान।
कानपुर के झूलेलाल मंदिर में 31 लोगों ने किया महादान।
कानपुर। युवा एकता सिंधी समाज और ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ के तत्वावधान में रविवार को झूलेलाल मंदिर, रामबाग में लगे कैंप में 31 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान के लिए युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ ने रक्तदाताओं को डोनर प्रिविलेज कार्ड और सम्मान पत्र दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और विधायक सलिल विश्नोई ने कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सभी दानों में सबसे महान है। रक्तदान को लेकर युवाओं का उत्साह सराहनीय है। न सिर्फ दूसरों के लिए वरन अपने स्वास्थ्य के लिए भी रक्तदान बहुत जरूरी होता है।
 
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक से आए डॉ. जेपी सिंह ने रक्तदान के फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष आयु वाला हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। गौरी केमिस्ट और वीरेश चतुर्वेदी ने 85 लोगों के ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की। फाउंडेशन की ओर से अखिलेंद्र सिंह और पंकज मोटवानी ने डोनर प्रिविलेज कार्ड दिए।
 
Share:

Related Articles:

0