अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2015 के परिणामों की घोषणा हो गई है। छह राज्यों के प्रादेशिक शिक्षा बोर्डों के 36 प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। नौवीं-दसवीं में पढ़ने वाले 18 विद्यार्थियों को 30-30 हजार रुपए और 11-12वीं के 18 विद्यार्थियों को 50-50 हजार की एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। जल्दी ही इन्हें अभिभावक के साथ दिल्ली बुलाकर सम्मानपूर्वक छात्रवृत्ति के चेक भेंट किए जाएंगे। छात्रवृत्ति पाने वालों में अस्सी फीसदी से ज्यादा ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं।
अमर उजाला के छह राज्यों के 18 प्रकाशन केन्द्रों के जरिए नवंबर में हुई लिखित परीक्षा के बाद हुए साक्षात्कार और आवेदकों द्वारा दिए गए कागजात का सत्यापन करके करीब सवा लाख आवेदकों में से 36 प्रतिभाशालियों का चयन किया गया है। छात्रवृत्ति पाने वालों में यूपी के 21 जिलों से 24, उत्तराखंड से चार, जम्मू-कश्मीर से दो और हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के तीन-तीन विद्यार्थी शामिल हैं। विभिन्न प्रादेशिक शिक्षा बोर्डों में पढ़ने वाले इन मेधावियों के परिवारों की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से कम है। कइयों के पिता बेहद छोटी जोत वाले किसान हैं या फिर मजदूरी करते हैं।
अनेक विद्यार्थी अपने गांव से 15-20 किमी साइकिल चलाकर पढ़ने जाते हैं। नवंबर 2015 में 51 शहरों में हुई लिखित परीक्षा में हर परीक्षा केन्द्र पर हर वर्ग के लिए चार तरह के प्रश्नपत्र दिए गए थे। ओ.एम.आर. शीट पर परीक्षार्थियों को 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के जवाब 90 मिनट में देने थे। कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था से कॉपियों की जांच के बाद 200 प्रतिभाशाली चुने गए। लिखित परीक्षा में मिले अंक, साक्षात्कार और परीक्षार्थियों द्वारा दिए गए कागजात को परखने के बाद अंतिम 36 का चयन हुआ।
नौवीं-दसवीं वर्ग में
कमल सैनी (रोल नंबर 101157, मैनपुरी),
संदीप कुमार (110041),
सत्यम मोदनवाल (481262, प्रतापगढ़),
विशाल शाक्य (160119, बदायूं),
करुणा गौतम (451501, हापुड़)
नागेन्द्र कुमार वर्मा (601271, बलिया),
रवीन्द्र यादव (170033, सिद्धार्थनगर)
विश्वास गुप्ता (381022, जम्मू),
आलोक सिंह कुशवाहा (391220, झांसी)
शुभम नामदेव (151004, बांदा),
हिमांशु मिश्रा (271166, अंबेडकरनगर),
विकास कुमार (451478, बागपत)
सुग्रा फातिमा (462008, मुरादाबाद)
शरमीन परवीन (221063, देहरादून),
प्रत्यक्ष गौड़ (340019, ऊधमसिंह नगर),
अश्वनी (521123, हिसार)
भागीरथ (211048, सिरसा
श्रुति (561050, शिमला)
इसी तरह 11वीं-12वीं के वर्ग में
प्रवेश कुमार (रोल नंबर 251660, एटा),
शिवम राठी (111558, अलीगढ़)
अनुराग त्रिपाठी (124426, इलाहाबाद),
रचित तिवारी (432769, शाहजहांपुर),
हिमांशु राठौर (311873, गाजियाबाद),
संदीप शर्मा (333154, कुशीनगर),
मीनल प्रभा शर्मा (380128, जम्मू),
दीपक कुमार (392112, झांसी),
वैभव वर्मा (400520, कानपुर),
अंकित कसौधन (271684, फैजाबाद)
पवित (452806, मेरठ),
शशांक गंगवार (491783, रामपुर),
आदित्य गुप्ता (302194, गाजीपुर),
हिमांशु सेमल्टी (221347, टिहरी),
निखिल जोशी (341264, नैनीताल),
मोहित (521586, जींद)
राहुल दयाशंकर (361118, ऊना
ओम प्रकाश (561192, शिमला)
तो निरस्त हो जाएगी छात्रवृत्ति
परीक्षा परिणाम बनाते समय बहुत सावधानी बरती गई है। सत्यापन के कई दौर के बाद भी अंतिम समय तक कुछ विद्यार्थियों द्वारा दी गई जानकारी गलत निकलती रही। जिन 36 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए चयनिय किया गया है, अगर उनकी ओर से दी गई जानकारी भविष्य में सत्यापन के दौरान गलत पाई गई तो छात्रवृत्ति निरस्त कर दी जाएगी।
9वीं-10वीं के 18 विद्यार्थियों को 30-30 हजार रुपए और 11वीं-12वीं के 18 विद्यार्थियों को मिलेगी 50-50 हजार रुपए की छात्रवृत्तिl