नई दिल्ली। अमर उजाला के नवोन्मेषक स्व. अतुल माहेश्वरी की स्मृति में अमर उजाला फाउंडेशन इस साल से विद्यार्थियों के लिए वार्षिक स्कॉलरशिप शुरू कर रहा है। इसके तहत इस साल 225 विद्यार्थियों को 15 लाख रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के प्रादेशिक माध्यमिक शिक्षा बोर्डों और सरकारी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की स्नातक कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे।
इसके लिए होने वाली लिखित परीक्षा में वे विद्यार्थी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने अपनी पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल किए हैं और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है। 9वीं और 11वीं में पढ़ रहे विद्यार्थी अधिकतम दो वर्ष के लिए और 10वीं तथा 12वीं में पढ़ने वाले छात्र एक-एक वर्ष के लिए स्कॉलरशिप पा सकेंगे। स्नातक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र अधिकतम तीन वर्ष के लिए स्कॉलरशिप का लाभ ले सकेंगे। सीबीएसई और आईएससी व आईसीएसई से पढ़ने वाले तथा सेमेस्टर आधारित तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थी इसका लाभ नहीं उठा सकेंगे। आवेदन के लिए भरे जाने वाले पंजीकरण फार्म और परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी।