अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से गुरुवार, 22 फरवरी, 2018 को महोबा के ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में सीओ जितेन्द्र दुबे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली और यातायात नियमों के बारे में बताया और कहा कि पुलिस की पाठशाला के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता हैंl
उन्होंने कहा कि कॉलेज आते जाते समय या किसी अन्य स्थान पर छात्राओं के साथ छींटाकशी करने, परेशान करने या मनचलों का पीछा करने पर छात्राएं तत्काल पुलिस से मदद ले सकती हैंl इस मौके पर सीओ ने विद्यार्थियों को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- डायल- 100, 101 और वूमेन पॉवर लाइन - 1090 आदि की कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इन हेल्पलाइन नम्बरों का प्रयोग करेंl पुलिस सदैव आपकी मदद के लिए तैयार हैl कार्यक्रम में बच्चों ने भी खुलकर सीओ से सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछेl
Related Photos

