अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से गुरूवार, 08 फरवरी, 2018 को इटावा के पुलिस मॉडर्न स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला को संबोधित करते हुए सीओ सिटी डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम बताते हुए कहा कि यदि आपके भाई और पापा बाइक लेकर घर से निकले तो उनसे कहो कि हेलमेट पहनकर निकालो, क्योंकि सुरक्षित रहने के लिए हेलमेट बहुत जरूरी हैंl
उन्होंने कहा कि यदि हेलमेट लगाए होते तो निश्चित रूप से सड़क हादसे में लोगों की जान बच जाती हैl साल 2000 के बाद से सड़क पार करना कठिन सा हो गया, क्योंकि वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ हैl हमें सड़क पर चलते वक्त पूरी तरह से जागरूक रहना चाहिएl यातायात के नियमों का पालन करना चाहिएl