00 सड़क हादसे में घायल की मदद करना मानवता: एसपी हरीश
सड़क हादसे में घायल की मदद करना मानवता: एसपी हरीश

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से गुरूवार, 1 फरवरी, 2018 को कन्नौज के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुरक्षा एवं सजगता से जुड़ी पुलिस की हेल्पलाइन नंबरों के बारे में, उसकी कार्यप्रणाली एवं उपयोगिता के बारे बारे में जानकारी दीl

पुलिस अधीक्षक हरीश चंदर ने बताया कि सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाना अथवा मदद करने की हालत में मददगार को पुलिस पूछताछ के नाम पर परेशान नहीं करती हैl ऐसी हालत में पीड़ित को अस्पताल पहुंचाना मानवता का काम हैl सहायता करने के बाद मददगार का थाना, कचहरी से कोई मतलब नहीं होताl

एसपी ने पाठशाला में मौजूद छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी से बचने की सलाह दी और कहा कि सोशल मीडिया पर किसी विषय में प्रतिक्रिया देते समय बहुत सावधान रहना चाहिएl इस मौके पर बच्चों ने पुलिस अधीक्षक से खुलकर संवाद किया एवं कई सवाल भी पूछेl

 

 

Share:

Related Articles:

0