00 गाजियाबाद के देहरादून पब्लिक स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला
गाजियाबाद के देहरादून पब्लिक स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से गुरूवार, 15 फरवरी ,2018 को गाजियाबाद के अशोक नगर स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में एसएसपी हरिनारायण सिंह ने छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली और यातायात नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि 'पुलिस की पाठशाला' अमर उजाला फाउंडेशन की एक सार्थक पहल हैl जिसकी वजह से अब छात्राएं किसी भी परेशानी में पुलिस अधिकारियों से सीधा संपर्क कर सकती हैl 

परेशानी में आपकी मदद के लिए सीओ सिटी मनीषा सिंह, सीओ एलआईयू अलका धर्मराज भी उनकी निगहेबानी के लिए मुस्तैद रहेंगीl पाठशाला में 6वीं से 11वीं तक की करीब दो सौ से अधिक छात्राएं मौजूद रहींl इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए सीओ सिटी मनीषा सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया मित्र है, लेकिन इसके प्रयोग में सावधानी जरुरी हैl इसके अलावा बदलाव की बयार में छात्राओं को नैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों को भी ध्यान में रखना चाहिएl

सीओ एलआईयू अलका धर्मराज ने छात्राओं को एसिड अटैक जैसी घटनाओं से बचने और पढ़ाई के साथ अपने कैरियर को प्राथमिकता देने की बात कहीl साथ ही मित्रों के चुनाव में सोशल स्टेटस के बजाय उनके सामाजिक स्तर को देखकर आगे बढ़ने की बात कहीl एसएसपी ने कहा कि अब से छात्राएं अपने घर और मोहल्ले से ही सोशल पुलिसिंग के जरिए गाजियाबाद को अपराध मुक्त करने में मदद करेंगीl

Share:

Related Articles:

0