अमर उजाला फाउंडेशन और देवभूमि टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से शनिवार, 23 जुलाई, 2016 को देहरादून के कामर्शियल टैक्स कार्यालय में एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 92 युवा रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान कियाl श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक ने रक्त एकत्रित करने के साथ ही लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया। शिविर में सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl
रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए एडिशनल कमिश्नर एनएस दाताल ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया। स्टाफ अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने विभागीय कर्मियों के साथ रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। डिप्टी कमिश्नर प्रवीन गुप्ता ने रक्तदान कर अन्य लोगों को इसके महत्व के संबंध में जानकारी दी। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक के मोहित चावला ने लोगों को रक्तदान के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि 18 से 60 वर्ष आयु का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह के अंतराल में सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकता है। शरीर प्राकृतिक रूप से अगले 24 घंटे में इसकी पूर्ति कर लेता है।