अमर उजाला फाउंडेशन और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 08 जनवरी, 2017 को देहरादून के युवा समिति सागर गिरी आश्रम में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में कुल 56 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। ब्लड बैंक के चिकित्सकों ने उन्हें रक्तदान के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 से 60 वर्ष आयु के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन माह के अंतराल में सुरक्षित रूप से रक्तदान करना चाहिए।
निकाले गए रक्त की पूर्ति शरीर अगले 48 घंटों के भीतर कर लेता है। जबकि, अन्य पोषक तत्वों की पूर्ति करने में तीन माह का समय लगता है। रक्तदान से किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने वाले व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों का खतरा भी नहीं होता है। इसके अलावा समय-समय पर रक्त की जांच होने से बीमारियों का भी पता चलता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl