अमर उजाला फाउंडेशन और होमगार्ड विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 23 अगस्त, 2016 को कानपुर के उर्सला ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl प्रातः 10 बजे से संचालित इस शिविर में 51 होमगार्ड जवानों और अधिकारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिला कमांडेंट राजेश कुमार सिंह की प्रेरणा से कई ने रक्तदान का संकल्प भी लिया। एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
एडीएम ने कहा कि होमगार्ड के जवानों का रक्तदान के प्रति उत्साह तारीफ के काबिल है। होमगार्ड जवान समाज के सबसे करीब हैं। वह रक्तदान कर समाज की सेवा कर रहे हैं। जिला कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन के प्रयासों से ही स्वैच्छिक रक्तदान बढ़ा है। रक्तदान करने वाले होमगार्ड के जवान अपने साथियों को भी प्रेरित करेंगे। तीन महीने बाद फिर से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। हमारी भी जिम्मेदारी है कि खुद के साथ लोगों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करें। होमगार्ड के जवानों को रक्तदान के फायदे बताए। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl