00 Page 205-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8-70-%E0%A4%95%E0%A5%87-1230.html - चंडीगढ़ के गढ़वाल भवन में आयोजित शिविर में 205 लोगों ने किया रक्तदान और 70 के स्वास्थ्य की जांच।
चंडीगढ़ के गढ़वाल भवन में आयोजित शिविर में 205 लोगों ने किया रक्तदान और 70 के स्वास्थ्य की जांच।

चंडीगढ़। उत्तराखंड जन चेतना मंच और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 28 फरवरी, 2016 को पठानकोट आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सपूतों की याद में गढ़वाल भवन, सेक्टर- 29 में एकदिवसीय रक्तदान शिविर और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में 205 लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया।

इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 70 लोगों के सेहत की जांच की गई। सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र और सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन मनिंदर सिंह बैंस मुख्य अतिथि थे। उन्होंने रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग चंडीगढ़ के अधिशासी दंडाधिकारी राकेश सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित किया। पीजीआई डॉक्टरों की टीम रक्तदानियों से रक्त एकत्र किया। इस दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आईवीवाई अस्पताल मोहाली के हृदय रोग, हड्डी रोग एवं सामान्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने 70 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।

Share:

Related Articles:

0