00 Page 20-%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%93%E0%A4%82-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BE-1145.html - देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में 20 लोगों ने किया महादान
देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में 20 लोगों ने किया महादान

अमर उजाला फाउंडेशन और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 24 जुलाई, 2016 को देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में एकदिवसीय रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर के संयोजक डॉ. सुशील सिंह राणा ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया, उन्होंने अन्य शिक्षकों, सहायक स्टाफ और अभिभावकों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। इस दौरान शिविर में 20 युवा रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

आईएमए ब्लड बैंक के मेडिकल अफसर मनीष शर्मा ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के संबंध में जागरूक कर, रक्तदान के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि 18 से 60 वर्ष आयु का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह के अंतराल में सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकता है। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है, मानव शरीर के अलावा इसे किसी दूसरी जगह रक्त तैयार नहीं किया जा सकता। लिहाजा कई लोगों को जीवनदान देने के लिए सभी को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव सुंदरियाल ने रक्तदान का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों की संख्या बेहद कम है। यही कारण है कि कई बार जरूरतमंदों को समय पर खून नहीं मिल पाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद रक्तदान की अपील की। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl 

Share:

Related Articles:

0