00 Page 17-%E0%A4%B9%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BE-%E0%A4%9B%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%A8%E0%A5%87-1340.html - अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति- 2014 के दूसरे चरण की परीक्षा में 17 हजार से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति- 2014 के दूसरे चरण की परीक्षा में 17 हजार से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति - 2014 के दूसरे चरण की परीक्षा रविवार, 12जुलाई, 2015 को पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर) के 50 शहरों के 57 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस दौरान कुल 17508 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति - 2014 के तीसरे और अंतिम चरण की परीक्षा नौ नवंबर को होगी।

परीक्षा का मकसद मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उनकी राह आसान बनाना है। यूपी में कानपुर देहात, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, हरदोई, फतेहपुर, उन्नाव मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर में 10108, हरियाणा-पंजाब-चंडीगढ़ के झज्जर, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, नारनौल, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, लुधियाना, जालंधर, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, चंडीगढ़, पंचकूला में 6738, हिमाचल प्रदेश के शिमला, रामपुर, सोलन, नाहन, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, चंबा, बिलासपुर में 444 जबकि जम्मू-कश्मीर के जम्मू, आरएसपुरा, कठुआ, सांबा, राजोरी, उधमपुर में 218 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

 

 

 

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।