अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति - 2014 के दूसरे चरण की परीक्षा रविवार, 12जुलाई, 2015 को पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर) के 50 शहरों के 57 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस दौरान कुल 17508 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति - 2014 के तीसरे और अंतिम चरण की परीक्षा नौ नवंबर को होगी।
परीक्षा का मकसद मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उनकी राह आसान बनाना है। यूपी में कानपुर देहात, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, हरदोई, फतेहपुर, उन्नाव मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर में 10108, हरियाणा-पंजाब-चंडीगढ़ के झज्जर, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, नारनौल, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, लुधियाना, जालंधर, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, चंडीगढ़, पंचकूला में 6738, हिमाचल प्रदेश के शिमला, रामपुर, सोलन, नाहन, धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, चंबा, बिलासपुर में 444 जबकि जम्मू-कश्मीर के जम्मू, आरएसपुरा, कठुआ, सांबा, राजोरी, उधमपुर में 218 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।