000 युवा ठान लें तो दूर हो सकता है नशा: एसपी अमित
युवा ठान लें तो दूर हो सकता है नशा: एसपी अमित

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार, 27 दिसम्बर, 2017 को हल्द्वानी के इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला का संबोधित करते हुए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा युवा यदि ठान ले तो समाज में फैल रही नशे की बीमारी दूर हो सकती हैंl युवाओं में फैल रहे इस रोग को खत्म करने के लिए पुलिस तस्करों की गिरफ्तारियों के साथ ही अमर उजाला फाउंडेशन के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा हैl

उन्होंने बच्चों को बताया कि 90 फीसदी अपराध नशे के कारण ही हो रहे हैंl नशे के कारण सड़क हादसों की संख्या में भी इजाफा हुआ हैl पाठशाला में बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, सामान्य नियम-क़ानून और यातायात नियमों के बारे में बताया गयाl एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने आह्वाहन किया कि यदि आस-पास कोई नशीले पदार्थ का प्रयोग करता मिले/व्यापार करता मिले तो तुरंत उन नशेड़ियों की जानकारी पुलिस को देंl इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एसपी से पुलिस से सम्बंधित कई सवाल भी पूछेl

नशेड़ियों की सूचना इन नंबरों पर दें:

एसएसपी नैनीताल: 9411112712

एसपी सिटी हल्द्वानी: 9411112743

सीओ हल्द्वानी: 9411112741

Share:

Related Articles:

0