अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 7 नवंबर, 2017 को गोरखपुर के जंगल धूसड़ स्थित महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला को संबोधित करते हुए गोरखपुर पुलिस जोन के मुखिया आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि थोड़े से खराब लोग पुलिस का असली चेहरा नहीं हैं। आईजी ने बच्चों को स्पष्ट करते हुए कहा कि पुलिस का सख्त रूप अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए हैl
पाठशाला में गोरखपुर पुलिस जोन के मुखिया आईजी मोहित अग्रवाल ने हेडमास्टर की भूमिका अदा करते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि यह पढाई जीवन भर काम आती रहेगीl आमतौर पर समाज में सभी लोग पुलिस की नकारात्मक छवि रखते हैं, जबकि ऐसा नहीं हैl पुलिस आम जनता की दोस्त हैl पुलिस का काम काफी चुनौतीपूर्ण हैl लोगों की अपेक्षाओं का काफी बोझ होता हैl लोग घरेलू झगड़ों तक में पुलिस की मदद चाहते हैं, लेकिन पुलिस तक जाने में झिझकते हैंl इस दौरान उन्होंने डायल- 100 और वूमेन पॉवर लाइन- 1090 की कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में भी बतायाl
आईजी ने कहा कि छात्राएं फेसबुक या व्हाट्सएप का इस्तेमाल सचेत होकर करेंl सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचेl यातायात नियमों का उल्लंघन न करें, गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरुर लगाएंl इस मौके पर विद्यार्थी पुलिस के बड़े अफसर से रु-ब-रु होकर काफी उत्साहित दिखे और सीधा संवाद करते हुए कई गंभीर सवाल भी पूछेl