000 प्रतापगढ़ के पी.बी.पी.जी. कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला
प्रतापगढ़ के पी.बी.पी.जी. कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 26 सितम्बर, 2017 को प्रतापगढ़ के प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पी.बी.पी.जी. कॉलेज) में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में छात्राओं को संबोधित करते हुए डिप्टी एस.पी. राम आशीष ने पुलिस की कार्यप्रणाली और यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस आपकी दोस्त है, जरुरत है तो सिर्फ पुलिस के प्रति सोच बदलने कीl 

इस मौके पर छात्राओं को डायल-100 और वूमेन पॉवर लाइन-1090 की कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में भी विस्तार से बताया गयाl और कहा कि जरूरत पड़ने पर तत्काल इन हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करना चाहिएl आम तौर पर लोगों के बीच यह भ्रम है कि पुलिस के पास जाने से मामला और बिगड़ जाएगाl सच्चाई इससे परे हैl छात्राएं अपनी परेशानी निःसंकोच पुलिस से सांझा कर सकती हैंl पुलिस हर कदम पर उनकी मदद के लिए तैयार हैंl छात्राएं महिला हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाएं, और इसकी शिकायत पुलिस से करेंl शिकायतकर्ता की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाती हैl

 

Share:

Related Articles:

0