अमर उजाला फाउंडेशन, वरदान संस्था और विकास फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन चौथे दिन नारायणबगड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा शिशु मंदिर में किया गयाl शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 764 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाl इस दौरान लोगों को मुफ्त परामर्श और दवाइयां देने के साथ उनके रक्त की जांच भी निःशुल्क की गईl
शिविर का उद्घाटन करते हुए ब्लॉक प्रमुख अंसी नेगी ने अमर उजाला फाउंडेशन के प्रयास की सराहना की और कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए इस प्रकार के शिविरों का लाभ ग्रामीणों को मिलता हैंl स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही शिविर में लोगों का आधार कार्ड भी बनाया जा रहा हैl
शिविर में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट के डॉ. सत्यवीर सिंह ने कैंसर के लक्षणों, कारणों, बचाव और उपचार की जानकारी दीl उन्होंने बताया कि जागरूकता की कमी होने से कैंसर की जानकारी तब मिल पाती है, जब वह अंतिम चरण में पहुंच जाता हैl महिलाओं में स्तन और पुरुषों में मुंह और पेट के कैंसर के मामले सबसे ज्यादा पाए जाते हैंl उन्होंने शरीर में गांठ या रक्तस्राव होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सकों से जांच करवाने की सलाह दीl