000 देहरादून के सिटी कंट्रोल रूम में हुई पुलिस की पाठशाला
देहरादून के सिटी कंट्रोल रूम में हुई पुलिस की पाठशाला

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 27 सितम्बर, 2017 को देहरादून के सिटी कंट्रोल रूम में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में एशियन पब्लिक स्कूल और हिमगिरि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लियाl इस दौरान कानून व्यवस्था के बारे में एसएसपी निवेदिता कुकरेती और एसपी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल ने बच्चों को सिटी कंट्रोल रूम में पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बतायाl 

उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए इंटरनेट के सुरक्षित उपाय बताते हुए कहा कि इंटरनेट अथाह ज्ञान का भण्डार है, लेकिन इसमें गलत चीजें भी बहुत हैंl इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त सही और गलत का भेद करना बेहद जरुरी हैl उन्होंने कहा कि खासकर बच्चों को अभिभावकों या जानकारों के मार्गदर्शन में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिएl एसएसपी ने बच्चों से नशे से दूर रहने की भी अपील कीl उन्होंने बताया कि नशा समाज और व्यक्ति के लिए नुकसानदायक होने के साथ ही क़ानूनी अपराध भी हैl

कार्यक्रम में एशियन स्कूल के छात्र -छात्राओं ने एसएसपी निवेदिता कुकरेती और एसपी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल से कई सवाल भी पूछेl इस दौरान हिमगिरी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कियाl 

Share:

Related Articles:

0