000 देवबंद (सहारनपुर) में हुआ 480 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
देवबंद (सहारनपुर) में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 'स्वस्थ शरीर सुरक्षित जीवन' कार्यक्रम के तहत शनिवार, 18 नवम्बर, 2017 को सहारनपुर के देवबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंद्राज सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज हित में कारगर साबित होते हैं। गरीब लोगों को इन शिविरों से लाभ मिलता है। प्रातः 10 से दोपहर के 2 बजे तक संचालित इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 480 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां निःशुल्क दी गई।

इस दौरान 28 मरीजों का ब्लड टेस्ट भी किया गया। कैंप में देवबंद नगर के अलावा गुनारसा, गुनारसी, इमलिया, ठोकरपुर, बहादरपुर, लखनौती, कुलसत, अंबेहटा शेख, शुगर मिल कॉलोनी, हाशिमपुरा, कासिमपुरा, बास्तम, साखन खुर्द आदि गांवों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला, पुरुषों और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी गई। शिविर में डॉ. मनु तनेजा, महिला चिकित्साधिकारी डॉ. रियंका चौधरी, आयुष चिकित्सक डॉ. हिमाद्री सिंह, डॉ. अजीम खान, एकता रजावत, फार्मेसिस्ट संजय शर्मा और सुमनलता ने अपनी सेवाएं दी। 
 

Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।