000 कानपुर में दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन
कानपुर में दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन
अमर उजाला फाउंडेशन, केडीएमए, जिला प्रशासन, जयपुर फुट और नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से कानपुर के बर्रा-8 स्थित करमदेवी मेमोरियल एकेडमी  में आगामी रविवार, 10 दिसंबर, 2017 को दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दिव्यांगजनों का एक ही छत के नीचे उनकी सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। 
 
शिविर के दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से निःशुल्क एलोपैथिक व होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। गौरतलब हो कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शहर में 4 अलग-अलग स्थानों पर की जा रही हैं:

1. अमर उजाला कार्यालय, फजलगंज, कानपुर
2. अमर उजाला कार्यालय, रामदेवी चौराहे के पास, कानपुर
3. अमर उजाला कार्यालय, घाटमपुर, कानपुर
4. केडीएमए बर्रा-8, कानपुर

दिव्यांग सहायता शिविर का लाभ लेने के लिए दिव्यांगजन को अपना पंजीकरण उपरोक्त में से किसी एक स्थान पर जाकर कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए हर दिव्यांग के पास जरुरी कागजात होने आवश्यक हैं, जिसमें विकलांगता दर्शाते हुए 5 फोटो, पासपोर्ट साइज़ के 5 रंगीन फोटो, विकलांगता संबंधी सभी दस्तावेज, फोटो परिचय-पत्र (आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र) शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें: 9336200355, 9675201412 या एसएमएस 9759393000 कर जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
Share:

Related Articles:

0