000 देहरादून के दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला
देहरादून के दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार, 21 दिसम्बर, 2017 को देहरादून के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला को संबोधित करते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि पुलिस चाहती है हर किसी की जिंदगी सुरक्षित रहेl

इस मौके पर छात्र-छात्राओं को पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराध की बारीकियों को बताकर जिम्मेदारी का एहसास भी करायाl पाठशाला में बच्चों को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे और सिटी कंट्रोल रूम का अवलोकन कराया गयाl

एसपी सिटी प्रदीप राय ने बच्चों को बताया कि कैमरों की मदद से किस तरह अवांछनीय तत्वों पर नज़र रखी जाती हैl बच्चों को कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों पर कार्रवाई का डेमो भी दिखाया गयाl इस दौरान बच्चों ने एलआईयू कार्यालय का भी निरीक्षण कियाl इस दौरान बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से कई प्रश्न भी पूछेl

 

Share:

Related Articles:

0