000 आइए इस रिश्ते को दें गर्माहट
आइए इस रिश्ते को दें गर्माहट

सर्दी तेज होती जा रही है और प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर देने की शुरुआत नहीं हो सकी हैl ठंड में ठिठुरते इन नौनिहालों को राहत प्रदान करने के लिए अमर उजाला फाउंडेशन कानपुर और गोरखपुर के कुछ सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में स्वेटर वितरण की पहल करने जा रहा हैl 

हमारे इस अभियान में संस्थाओं, संगठनों व उद्यमियों का स्वागत हैंl आपके सहयोग से ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को राहत दी जा सकती हैंl मदद करने वाली संस्थाओं को आयकर अधिनियम 80 जी के तहत आयकर में छूट भी दी जाएगीl अधिक जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

संजय सचान, कानपुर- 9336200355

संतोष सिंह, गोरखपुर- 9675898254

 

Share:

Related Articles:

0