सर्दी तेज होती जा रही है और प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर देने की शुरुआत नहीं हो सकी हैl ठंड में ठिठुरते इन नौनिहालों को राहत प्रदान करने के लिए अमर उजाला फाउंडेशन कानपुर और गोरखपुर के कुछ सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में स्वेटर वितरण की पहल करने जा रहा हैl
हमारे इस अभियान में संस्थाओं, संगठनों व उद्यमियों का स्वागत हैंl आपके सहयोग से ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को राहत दी जा सकती हैंl मदद करने वाली संस्थाओं को आयकर अधिनियम 80 जी के तहत आयकर में छूट भी दी जाएगीl अधिक जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
संजय सचान, कानपुर- 9336200355
संतोष सिंह, गोरखपुर- 9675898254