000 ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, देहरादून में रक्तदान शिविर
देहरादून के ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर

ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय, पर्वतीय विश्वविद्यालय और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 14 नवंबर, 2017 से देहरादून के ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रक्तदान के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के चेयरमैन कमल घनशाला ने किया। इस दौरान शिविर में कुल 1286 (पहले दिन 710 और दूसरे दिन 576) शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने रक्तदान कियाl 

शिविर में दून अस्पताल ब्लड बैंक, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक और आईएमए ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही और रक्त एकत्र कियाl रक्तदान को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह दिख रहा है। गौरतलब हो कि रक्तदान शिविर में करीब 700 लोग विभिन्न स्वास्थ्य कारणों (वजन की कमी, हीमोग्लोबिन, टैटू बने होने आदि) से रक्तदान करने से वंचित रह गयेl इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl 

ब्लड बैंक के विशेषज्ञों ने बताया कि 18 से 60 वर्ष की आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह के अंतराल में सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकता हैl निकाले गये रक्त की पूर्ति में करीब 90 दिन का समय लगता हैl उन्होंने बताया कि एक यूनिट रक्त से आरबीसी, प्लेटलेट्स और फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा अलग-अलग किया जाता है, जो तीन अलग-अलग लोगों को चढ़ाया जा सकता हैl जिससे कई जरूरतमंद लोगों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो पाता हैl स्वैच्छिक रक्तदान को हमें अपनी आदत में शामिल करना चाहिएl 

Share:

Related Articles:

0