अमर उजाला फाउंडेशन और कानपुर पुलिस की ओर से शुक्रवार, 17 नवम्बर, 2017 को कानपुर के मॉल रोड स्थित एस.एन. सेन इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि घर के किसी भी सदस्य को बाइक पर बिना हेलमेट पहने घर से नहीं निकलने देंl
टीएसआई शिव सिंह व टीएसआई मनोज सिंह ने छात्राओं को यातायात चिन्हों और नियमों की जानकारी दीl इस दौरान छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों से खुलकर पुलिस कार्यप्रणाली और यातायात नियमों से जुड़े कई सवाल पूछेंl एनसीसी कैडेटो को ट्रैफिक पुलिस की और से ट्रैफिक संभालने का प्रशिक्षण भी दिया गयाl
टीएसआई शिव सिंह छोकर ने छात्राओं से कहा कि दुपट्टा बांधकर नहीं हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाएं, हेलमेट स्कूटी की डिग्गी में नहीं सिर पर होना चाहिएl विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. पूर्णिमा त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए फाउंडेशन के प्रयास की सराहना की और बताया कि इससे छात्राएं सड़क पर सजग और सुरक्षित रहेंगीl