00 राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर आगरा में 80 लोगों ने किया महादान।
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर आगरा में 80 लोगों ने किया महादान।
आगरा। ‘सुनो, मैं रक्तदान करने जा रहा हूं, घंटे भर में लौटता हूं।’ यह सुन शानू बोलीं, ‘ठहरो, मैं भी चलती हूं।’ बल्केश्वर निवासी शैलेंद्र गोयल ने मन टटोला, ‘रहने दो कमजोरी आ जाएगी।’ वे बोलीं, ‘पता है कोई कमजोरी नहीं आती। जब रक्त सर्वाधिक जरूरत महिलाओं को है, फिर दान में हम ही पीछे क्यों रहें।’ यही सोच नौलक्खा की जया खत्री की भी है। आगरावासियाें के ऐसे जज्बे ने रक्तदान को नई आभा प्रदान की। ऐसे ही जागरूक 80 महादानियों ने अमर उजाला फाउंडेशन के शिविरों में रक्तदान किया। 23 लोग अमर उजाला फाउंडेशन ब्लड डोनर क्लब के सदस्य भी बने।
 
क्लब के सदस्य कहीं और से इंतजाम न होने पर मरीज के लिए रक्तदान करने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर फाउंडेशन ने अमर उजाला कार्यालय सिकंदरा (38 यूनिट), एसएन मेडिकल कालेज ब्लड बैंक (22 यूनिट) और जिला अस्पताल ब्लड (20 यूनिट) में कैंप लगे। सिकंदरा शिविर में एसएन ब्लड बैंक प्रभारी डा. हरेंद्र यादव की देखरेख में डा. चंद्रकांता, डा. नीतू चौहान, डा. अभिषेक, डा. ममता, डा. स्तुति, प्रमोद कुमार, दामोदर सिंह, अनुराग अग्रवाल और जिला अस्पताल में डा. नरेंद्र मोहन शर्मा, हर्षिता, सुरजीत ने रक्तदान कराया।
 
बेटी को बर्थ डे ‘विश’ : धौलपुर हाउस के हरीश मल्होत्रा की बेटी वर्तिका का बृहस्पतिवार को जन्मदिन था। सुबह अखबार पढ़ा और शिविर में आए। फोन पर बेटी को बताया उसके गिफ्ट के तौर पर रक्तदान किया। बेटी ने पिता की सोच और उफहार दोनों को सराहा।
 
काम से पहले महादान : सिकंदरा के डा. देवेंद्र गुप्ता क्लीनिक खोलने से पहले रक्तदान करने आए तो फीरोजाबाद में विद्युत विभाग में कार्यरत अखिलेश वर्मा रक्तदान करने के बाद नौकरी पर गए।
 
युवा इनसे लें प्रेरणा : 20 बार से अधिक रक्तदान कर चुके राजामंडी के 50 साल के पूरनचंद आसनानी कहते हैं कि हर कोई साल में एक बार भी रक्तदान करे तो रक्त की कमी से किसी की जान न जाएगी।
 
श्री साईंनाथ सेवा समिति, नौलक्खा के सदस्यों ने जो जज्बा दिखाया, वह अनुकरणीय है। समिति के 18 सदस्याें ने रक्तदान किया। सचिव संजय सत्यदेव, वीके गुप्ता और सेठ सिंह ने कहा, जिससे जान बचे उससे बड़ा प्रयास क्या हो सकता है। उन्होंने रक्तदान को सबसे बड़ी समाज सेवा बताया।
Share:

Related Articles:

0

Disclaimer

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।